Jul 11, 2015

Sh. Narpat Singh (Master) - श्री नरपत सिंह (मास्टर)

मेघ भगतों में क्या कोई स्वतंत्रता सेनानी भी हुआ है इसे लेकर कइयों के मन में सवाल उठते होंगे. मेरे मन में भी यह सवाल था सो मैंने बहुतों से पूछा लेकिन कभी किसी ने 'हाँ' में जवाब नहीं दिया. यही सवाल मैंने दीनानगर से आई बिटिया सुश्री अनीता भगत से किया तो उन्होंने हाँ कह कर मुझे चौंका दिया. फिर उन्होंने अपने साथ हिमाचल से आई एक और बिटिया ज्योति के परिवार का उल्लेख किया जो मेघ भगत हैं और जिनके दादा जी स्वतंत्रता सेनानी थे. उनके बारे में जितनी जानकारी एकदम ज्ञात हो सकी वह उन्होंने वाट्सएप्प के ज़रिए भिजवाई. फोटो भी उपलब्ध कराए जो आप सब की जानकारी के लिए दिए जा रहे हैं. एक ऐसा स्वतंत्रता सेनानी जिसके शरीर पर गोलियों के छह निशान थे.

नाम - श्री नरपत सिंह सुपुत्र श्री चिरजी लाल, गाँव बफड़ीं
तहसील और ज़िला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)
जीवन काल - 1914-1992
शिक्षा - मिडल
जिस जेल में रहे - लाहौर, मुलतान
राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा ताम्र पत्र प्रदान किया गया
पत्नी - श्रीमती मनसा देवी
संतानें - पाँच बेटे और चार बेटियाँ
वे देश भक्ति के गीत गाने वाले गायक भी थे
उऩके गाँव की ग्राम पंचायत ने बफड़ीं में उनके गौरव सम्मान के लिए स्मृति द्वार बनवाया है.

(श्री नरपत सिंह जी के जीवन संबंधी अन्य ब्यौरों की प्रतीक्षा रहेगी.)
मास्टर नरपत सिंह



स्मृति द्वार