May 30, 2020

Gulzari Lal - गुलज़ारी लाल

Sh. Gulzari Lal - श्री गुलज़ारी लाल, Subedar
Name : Gulzari Lal
J.C.-12002, Subedar
Unit-HQ 1 Corps
Father's name- Bulaqi Ram 
Caste - Megh
H.No. BC-119/1, Bhargava Nagar, Jalandhar City

Date of enrollment - 14-11-1941
15-05-1945

Date of discharge - 13-11-1969

Date of birth - 13-04-1923


भारत विभाजन के समय वे पाकिस्तान के क्वेटा में तैनात थे. तभी आर्मी ने सारे रिकार्ड सहित डिफेंस स्टाफ ट्रेनिंग कालेज में (ऊटी, तमिलनाडु) भेजा. उसके बाद उन्हें पठानकोट में तैनात किया गया था. 1949-50 में उनका स्थानांतरण पठानकोट में हुआ. 1969 में आर्मी की सेवा से निवृत्त होने के एक-दो वर्ष के बाद श्री गुलज़ारी लाल ने पंजाब शिड्यूल्ड कास्ट लैंड डिवेलपमेंट एंड फाइनेंस कार्पोरेशन, चंडीगढ़ में कार्य किया और प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर वहाँ से सेवानिवृत्त हुए. उनके सुपुत्र श्री अशोक भगत, जो इंडियन ओवरसीज़ बैंक से प्रबंधक के पद से रिटायर हुए हैं, याद करते हुए बताते हैं कि उनके पिता उल्लेख किया करते थे कि वे ईरान और इराक़ में तैनात रहे थे. 









No comments:

Post a Comment